अजमेर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैशालीनगर सेक्टर 3 मे पौधरोपण करते हुये महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर के अध्यक्ष कमल गंगवाल ने कहा कि पेड़ है तो हम है । आज के दूषित पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए व अपना कल देखने के लिए हमे पौधे अवश्य लगाने चाहिए ।
केंद्र संरक्षक अशोक छाजेड़ ने कहा कि कोरोना काल मे भले ही हम घर से बाहर निकल कर पौधा रोपण नही कर सके पर अपने घर ही एक पौधा अवश्य लगाये ।
इसी कड़ी मे केंद्र सचिव गजेंद्र पंचोली व कोषाध्यक्ष विजय जैन पांड्या ने बताया कि केंद्र के सदस्य कमल गंगवाल, विजय जैन पांड्या, गजेंद्र पंचोली, पद्मावती सदस्य संतोष पंचोली, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली मीनाजी व लॉयन राजेंद्र गांधी ने वैशालीनगर मे मय मास्क पौधरोपण किया। इसी प्रकार अन्य सदस्यो अशोक छाजेड़, राज कुमार गर्ग, लोकेश जैन सोजतिया, विकास अग्रवाल, किशन गुप्ता, प्रवीण जैन, रविंद्र लोढ़ा, डॉ अशोक चौधरी, राजेंद्र स्वरूप माथुर, अनूप माथुर इत्यादि ने अपने अपने घरो मे पौधरोपण किया ।