देवनानी ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में अनेक सड़कें लम्बे समय से क्षतिग्रस्त हैं। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। यही नहीं, गड्ढों के कारण कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। विभिन्न क्षे़त्रों के पार्षदों और नागरिकों ने उनसे इन क्षेत्रों में सीसी सड़कें बनवाने, सड़कों पर डामरीकरण कराने और मरम्मत कराने का आग्रह किया। इन सड़कों पर पेचवर्क होने, सीसी सड़क बनने और डामरीकरण होने से जहां लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी और लोग दुर्घटनाग्रस्त नहीं होंगे, वहीं मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण होने से आवागमन सुगम बनेगा। इन सड़कों में सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिला खंड में 11 सड़केें और शेष सड़कें नगर खंड के अधीन हैं।
यह हैं मिसिंग लिंक सड़केें
फाॅयसागर रोड से स्वास्तिक नगर की सड़क सी.सी. व डामर (0.8 किमी.), फाॅयसागर रोड पर रावत नगर से स्वास्तिक नगर को जोड़ने वाला मार्ग सी.सी. सड़क (0.6 किमी.), फाॅयसागर रोड पर जगदम्बा काॅलोनी में गली नं. 2 में सी.सी. सड़क (0.5 किमी.), फाॅयसागर रोड पर द्वारकाधीश नगर में सी.सी. सड़क (0.4 किमी.), फॅायसागर रोड पर राज काॅलोनी में सी.सी. सड़क (0.4 किमी.), लोहागल में महेन्द्रसिंह फौजी के सामने से सिंहभूमि रोड से जीवन मंदिर रोड तक डामर से सड़क निर्माण (1.0 किमी.), फाॅयसागर रोड पर श्याम विहार काॅलोनी बोराज में सी.सी. सड़क (0.5 किमी.), फाॅयसागर रोड पर चामुण्डा विहार काॅलोनी, मेरी माता रोड पर सी.सी. सड़क (0.5 किमी.), फाॅयसागर रोड पर आदित्य नगर में सी.सी. सड़क (0.5 किमी.)
यह हैं नाॅन पेचेबल सड़कें
फाॅयसागर रोड से हाथीखेड़ा मुख्य सड़क पर स्थित प्याऊ से पोल्ट्रीफार्म तक डामरीकरण (0.6 किमी.), कीर्तिनगर फाॅयसागर रोड में सड़क डामरीकरण (0.75 किमी.), वार्ड 60, कुन्दन नगर मुख्य सड़क डामरीकरण (1.0 किमी.), वार्ड 79. गौरी नगर की सड़क डामरीकरण (1.0 किमी.), वार्ड 71, वैशालीनगर सेक्टर-तृतीय में प्रेम उद्यान के पास तीन गलियांे में सी.सी. सड़क (0.5 किमी.), वार्ड 3, आर.के. पुरम काॅलोनी से गोकुल धाम तक डामरीकरण (0.6 किमी.), वार्ड 69, नयाबाजार खादी भण्डार से पुरानी मण्डी चैक तक डामरीकरण (0.5 किमी.), वार्ड 14, राजस्थान स्वीट्स से गुर्जरवाडा होते हुए मूलचंद मार्केट तक डामरीकरण व सीसी. सड़क (0.6 किमी.), वार्ड 14 खत्री गली से गुरूद्वारा चैक तक सीसी. सड़क (0.5 किमी.), वार्ड 9, काॅच फैक्ट्री से गांधी चैक तक सीसी. सड़क (0.5 किमी.), वार्ड 8, गंज शिवमंदिर से कराची भवन कमला बावड़ी रोड तक तथा लल्लू हलवाई से कमलाबावड़ी रोड तक सी.सी. सड़क (0.4 किमी.), वार्ड 63, लोहाखान श्मशान से प्रतापनगर तक सी.सी. सड़क (0.75 किमी.), वार्ड 73, राजीव काॅलोनी सरकारी स्कूल से पूरण मलूका तक सी.सी. सड़क (0.5 किमी.), वार्ड 2 बंजारा बस्ती से पसंद नगर कोटड़ा तक डामरीकरण (0.5 किमी.), वार्ड 2 मेहन्दीपुर बालाजी से सिनेवल्र्ड चैराहे तक डामरीकरण (0.5 किमी.), वार्ड 67, शास्त्रीनगर मुख्य रोड से लक्ष्मीनयन समारोह स्थल तक डामरीकरण (0.5 किमी.), वार्ड 67 आनासागर लिंक रोड से रेम्बुल रोड को जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण (0.5 किमी.), वार्ड 01, ज्ञान विहार मुख्य सड़क पर डामरीकरण (1.0 किमी.), वार्ड 77, मुरूनानक स्कूल से गोविंदपुरम काॅलोनी होते हुए केशव नगर तक सड़क पर डामरीकरण (1.0 किमी.), वार्ड 80, शिव सागर काॅलोनी की मुख्य सड़क (1.0 किमी.)