सरवाड़ में बिगड़ रही है यातायात व्यवस्थाये

राज्य राजमार्ग पर लगे जाम से लगी वाहनों की लम्बी कतार

उज्ज्वल जैन/सरवाड़। सरवाड़ में यातायात व्यवस्थाये प्रतिदिन बद-तर  होती जा रही है । ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती की विश्व प्रसिद्ध दरगाह होने पर भी यहाँ यातायात अधिकारी या यातायात पुलिस का कोई भी नुमाइन्दा यहाँ कार्यरत नही है , जिससे यहाँ प्रतिदिन आने वाले हजारों पर्यटकों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है । प्रतिदिन चमन चौराहा , बस स्टैंड ,सदर बाज़ार सहित भीड़-भाड़ इलाको में जाम की स्थिति बन जाती है । बस स्टैंड पर वाहन चालक अपने वाहन किसी का भय नही होने की वजह से सड़क पर खड़े करके चले जाते है , जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो जाती है । गुरुवार को भी बस चालक एवम एक वाहन चालक के बीच झगड़ा हो,गया जिससे राज्य राजमार्ग पर करीब 20 मिनट तक जाम लग गया , इससे वाहनों की दोनों और कतारे लग गई । उसके बाद  स्थानीय व्यक्तियों ने अपने स्तर पर जाम खुलवाया । लोगो ने इस व्यवस्था जोरदार आक्रोश जताया एवम सम्बन्धित अधिकारियो से यातायात पुलिसकर्मियों की शहर में नियुक्ति करवाने की मांग की ।

error: Content is protected !!