अजमेर 5 जून। भारत विकास परिषद अजयमेरु अजमेर ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अजमेर को पोलोथिन मुक्त बनाने का संकल्प ले शहर में एक हजार कपड़े के थेले बाटने का कार्य प्रारंभ किया।
शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर “शहर को ना होने दे मेला,हाथ मे रखे थैला” स्लोगन अपना कर विभिन्न कालोनियों में कपड़े के थैले बांट नागरिकों को अजमेर को स्वच्छ रखने के उदेश्य से पोलोथिन का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया।
पोलिथिन के प्रयोग से सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है पोलिथिन कभी नष्ट नही होता है इससे जमीन की उर्वरकता नष्ट होती है, शहर के नाले नाली जाम हो जाते है । जानवर इन्हें खाकर गंभीर बीमारी से संक्रमित होते है इन सब दुषपरिणाम के कारण हमे पोलिथिन का प्रयोग कम से कम करना चाहिए।
शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद मध्य प्रांत द्वारा जुन और जुलाई का प्रथम सप्ताह मे ‘‘राष्ट्रीय पर्यावरण सप्ताह‘‘ के रूप मे मनाने का निर्णय किया है। जिसके तहत 5 जून से 7 जुलाई तक पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न कार्य किये जायेंगे । पौधारोपण व वृक्षारोपण, जल-ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छता के प्रति कार्य,थैली छोड़ो थैला पकड़ो अभियान (प्लास्टिक थैली का प्रयोग बन्द करना), तुलसी पौधा वितरण, पर्यावरण विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी व जागरूकता अभियान चलायें, पर्यावरण संरक्षण विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रत्येक सदस्य अनिवार्य रूप से पांच वृक्ष लगाने का संकल्प लें। व सेल्फी विथ प्लांट आदि कार्यक्रम का अजयमेरू शाखा द्वारा आयोजित किये जायेगे ।
शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया) ने बताया की इन्ही कार्यक्रम मे से एक कार्यक्रम थैली छोड़ो थैला पकड़ो अभियान (प्लास्टिक थैली का प्रयोग बन्द करना) का शुभारंभ आज शाखा द्वारा किया गया । शहर वासियों मे पोलिथिन के उपयोग को कम से कम करने कि अपील कि गई ।
शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम पंचशील कालोनी, विशाल नगर, भैरोवाडा आदि क्षेत्र मे किया गया । आगामी दिनो मे शहर कि अन्य कालोनी मे भी आयोजित किये जायेंगे ।
आज के कार्यक्रम मे प्रतीक मंगल, ब्रिजेश माथुर, हेंमत अग्रवाल, रैलीश बंसल, आजाद अग्रवाल, अल्का गुप्ता, लोकेश चौधरी आदि कार्यकर्ता कि सहभागिता रही ।
अनुपम गोयल
सचिव
भारत विकास परिषद अजयमेरू, अजमेर
9124429399