चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शहीद का दर्जा देने की मांग

अजमेर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित महासचिव डॉ जी एस बुंदेला जिला अध्यक्ष मयंक शुभम एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने राष्ट्रपति को पत्र प्रेषित कर कोविड-19 संक्रमण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। चिकित्सा प्रकोष्ठ. ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि कोविड 19 संक्रमण ने शहीद हुए चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी एवं उनके परिवार जनों की समस्या के निदान एवं देखभाल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वतंत्र बोर्ड के गठन की भी मांग की है।

error: Content is protected !!