जरूरतमन्दों को खाना खिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम-ज्ञानमल लोढ़ा

श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा ग्रामीणजनों के लिए भोजन सेवा की सराहना
———————————————
श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा पुष्कर क्षेत्र के आस पास बसी कच्ची बस्तियों,डैरो में समूह बनाकर रहने वाले,
कालबेलियों की ढाणी,
एकाकी जीवन जीने वाले एक सौ चालीस व्यक्तियों आदि को स्वादिष्ठ भोजन के पैकेट्स की सेवा में देते हुवे नवग्रह कॉलोनी अजमेर के निवासी समाजसेवी ज्ञानमल जी लोढ़ा ने कहा कि ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति जो इस समय बेरोजगारी को झेल रहे है साथ ही जिनके पास भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नही है कि भूख को शांत करना पुण्य का कार्य है व प्राज्ञ सेवा समिति इन असहाय व्यक्तियों तक भोजन पहुचाकर सराहनीय सेवा दे रही हैं
समिति के अध्यक्ष जी एम जैन ने बताया कि आज मंत्री इंदरचंद पोखरना व कार्यक्रम संयोजक पदम चंद जैन खटोड़ अजमेर से शुद्ध एवम सात्विक भोजन बनवाकर एक सौ चालीस पैकेट्स एवम छोटे बच्चो के लिए बिस्कुट ग्रामीणजनों तक ले गए जिसमे वितरण की व्यवस्था में ग्राम डुंगरिया खुर्द की शिक्षिका श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली व रिंकू शर्मा ने सहयोग किया
समिति के जन संम्पर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी परिवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि सभी सेवाएं राजकीय गाइड लाइन के अनुरूप दी जा रही हैं जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा
पदमचंद जैन
संयोजक

error: Content is protected !!