अजमेर 6 जून। देश की एकता एवं अखण्डता के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चैहान की 855 वीं जयन्ती को ज्येष्ठ कृष्णा द्वादशी को 7 जून 2021 सोमवार को है। सम्राट पृथ्वीराज चैहान समारोह समिति द्वारा 7 दिवसीय आयोजित किये
मुकेश खींची ने बताया की प्राण वायु प्राप्ति के लिए एक पेड पृथ्वीराज के नाम पौधारोपण किये गए सभी ने पौधे को वृक्ष बनाने का संकल्प लिया ट्री गार्ड धर्मेन्द्र उर्फ बाबू भाई कृष्णा कंस्ट्रक्शन द्वारा उपलब्ध कराएं गये। हुकुम सिंह वर्मा सुधीर शर्मा बालकिशन कलोसिया गजेंद्र चैहान श्याम बाबू वर्मा सुरेश सामरिया संजय नाथानी व अन्य ने सभी ने इन पेड़ों की सुरक्षा हेतु प्रतिज्ञा ली है
संगोष्ठी संयोजक संपत सांखला ने बताया कि जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश, कल सोमवार दोपहर 01 बजे आॅनलाइन संगोष्ठी आयोजन रखा गया है, जिसका विषय वर्तमान परिपेक्ष में पृथ्वीराज चैहान रखा गया है। इस संगोष्टी मे मुख्य वक्ता डाॅ. शिव सिंह राठौड़ सदस्य लोक सेवा आयोग रहेंगे व अध्यक्षता औंकार सिंह लखावत पूर्व सांसद द्वारा कि जायेेगी। समिति ने आवाहन किया है कि लाॅकडाउन की पालन करते हुऐ घर पर ही समा्रट पृथ्वीराज चैहान के चित्र के आगे दीप जला कर जंयती मनाने का निवेदन किया है।
पर्यावरण संवर्द्धन संयोजक कंवल प्रकाश बताया किं पर्यावरण संवर्द्धन क्या व कैसे हो विषय पर सभी श्रेणी से सारगर्भित व्यवहारिक सुझाव व क्रियान्वयन की दिशा पर सुझाव आमंत्रित जिसे वाॅट्सअप नम्बर 9351397710 व इमेल आईडी चतमेेदवजमंरउमतध्हउंपसण्बवउ पर लिखकर या अपना विडियों बोलकर भेज सकते है।
सम्राट पृथ्वीराज चैहान को जानो ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम ड्रॉ द्वारा निकले गए प्रथम -प्रियाल जैन द्वितीय-अंजू तृतीय-चित्रा देवानी सांत्वना पुरस्कार-1-मोहित कपूर 2-यश चंदनानी रहे
प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को कोरोना काल के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिवर्ष इन कार्यक्रमों में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक व सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी, भारतीय इतिहास संकलन व सम्राट पृथ्वीराज चैहान समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जाते है।
कंवल प्रकाश किशनानी
सम्राट पृथ्वीराज चैहान समारोह समिति
9829070059