“बिजली के बिल माफ करे गहलोत सरकार”

आम आदमी पार्टी राजस्थान ने आज राज्य स्तर पर सोशल मीडिया, ट्वीटर के माध्यम से गहलोत सरकार को चेताते हुए लॉकडाउन में बिजली के बिल माफ करके जनता को राहत प्रदान करने मांग की, अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी ने लॉकडाउन मे बिजली बिल माफ करने पर जोर देते हुए कहा दिल्ली अन्य राज्यों से बिजली लेता है फिर भी वहां 200 यूनिट पर बिजली फ्री हैं जबकि राजस्थान मे बिजली का उत्पादन होता है फिर भी आमजन को राहत नहीं दी जा रही,राज्य में दो बार लॉकडाउन लग चुका हैं लोगो के पास रोजगार नहीं दुकान ऑफिस, काम धंधे सब बन्द हैं रोज कमाकर खाने वाले दिहाड़ी मजदूर, ढेले, स्ट्रीटवेंडर्स कहां से बिजली के बिल चुकाएं, ऐसे समय में जहां कुछ लोगो ने अपने प्रियजनों को खोया है, रोजगार खोया हैं और कही पर तो घर का कर्ता धरता ही चला गया ऐसे में सरकार बिजली बिल माफ कर लोगो को राहत प्रदान करे। बिजली के बिल माफी को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगो ने विरोध दर्ज कराया।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर विचार करें अन्यथा ये विरोध जल्द ही एक बडे़ विरोध प्रदर्शन का लेगा।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी अजमेर

error: Content is protected !!