भारत विकास परिषद अरावली अजमेर द्वारा अभिरुचि शिविर 12 जून से 16 जून तक आयोजित किया जाएगा शिविर के विषय में बताते हुए संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि शिविर में योग आर्ट एंड क्राफ्ट तथा वैदिक गणित सिखाया जाएगा जहां योग में योगा आचार्य अनीता खुराना प्रातः 6ः30 से 7ः30 तक गूगल मीट पर योग सिखाएंगे वही आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए आयु वर्ग 5 से 10 के विद्यार्थियों के लिए 11ः30 से 12ः15 तथा आयु वर्ग 11 से 16 के विद्यार्थियों के लिए 12ः30 से 1ः15 तक कक्षा रहेगी आर्ट एंड क्राफ्ट क्लासेस आभा शर्मा द्वारा ली जाएगी इसी क्रम में वैदिक मैथ्स की क्लासेस कोठारी क्लासेज के नीरज कोठारी द्वारा दोपहर 2ः00 से 3ः00 तक चलेगी
शाखा सचिव रितेश गर्ग ने बताया कि शिविर में बड़े और बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया है योग में 100 से अधिक परिवारों ने भाग लिया है वही आर्ट एंड क्राफ्ट में 130 तथा वैदिक गणित में 150 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
अध्यक्ष रौनक सोगानी ने बताया कि वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए पूरा शिविर ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।
संदीप गोयल
संरक्षक
9352004484