अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारीओ एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की और से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई एव्ं महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकों नमन किया गया।
अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की और महाराणा प्रताप की वीरता व शौर्य
का बखान किया। श्रद्धांजलि के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव ने कहा कि महाराणा प्रताप ने आन यान की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। महाराणा प्रताप ने राष्ट्र की रक्षा व अखंडता को सर्वोपरी माना है।जो हमेशा अपने पराकरम के लिए याद रहेँगे।
अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय परिसर में अजमेर शहर अनुसूचित जाति विभाग की ओर से महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव पूर्व पार्षद तारा देवी महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव अली अकबर बदरुद्दीन कुरैशी शेख लतीफ आदि ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की
प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्श पर चलने का
संकल्प लिया।
सौरभ यादव
निवर्तमान उपाध्यक्ष: अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (एस.सी. विभाग)