लायंस क्लब अजमेर आस्था ने दी लोकडाउन के कारण बेरोजगार परिवारों को खाद्य सामग्री की सहायता
——————————————-
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय जी भंडारी के दिशा निर्देशन ऐसे परिवार जो लोक डाउन की वजह से दो वक्त की रसोई व्यवस्था में असहजता महसूस कर रहे है साथ ही असहाय व्यक्तियों को सहयोग करे को प्रभावी रूप से क्रियांवयन करते हुवे
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा ऐसे पैंतीस दिहाड़ी मजदूर परिवार जिनकी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लोक डाउन की वजह से मजदूरी अथवा प्राइवेट नोकरी समाप्त सी हो गई साथ ही आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई को
कार्यक्रम संयोजक लायन हेमंत शर्मा के संयोजन में एक माह की रसोई के कार्य मे आने वाली सामग्री भेंट कर सम्बल प्रदान किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि होलीदडा,धोबी मोहल्ला,कड़क्का चोक,इमली मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर जिनका कोरोनाकाल के कारण व्यापार,नोकरी सब समाप्त हो चुका हैं व इन्होंने क्लब के कोषाध्यक्ष से मदद की गुहार की ऐसे सभी परिवार को कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुवे आटा, दाल, चावल,खाद्यतेल, शक़्कर, चाय पत्ती,सभी प्रकार के खाद्य मसाले आदि देकर सहयोग किया
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सेवा सहयोगी लायन संदीप प्रियंका गोयल, लायन आशा रूपेश राठी,लायन शिवप्रसाद सोनी,लायन संजय शशि कावड़िया,लायन कमल बाफना,लायन माधव अग्रवाल,लायन प्रशांत अग्रवाल, लायन अर्पित कृति जैन,लायन जगदीश अंकिता शर्मा,लायन दिनेश अंजना शर्मा,
लायन हेमंत शिखा शर्मा,लायन विनय लोढ़ा,लायन विनोद टेलर,लायन अनिल धनोपिया,लायन सुभाष अशोका घोषाल के प्रति आभार ज्ञापित किया