शातिर दुल्हन और उसके मामा व भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश

केकड़ी 15 जून(पवन राठी) अपर मुख्य न्यायिक मेजिस्टरेट द्वितीय कविता मीणा ने शादी के दूसरे दिन ही नगदी और जेवरात लेकर फरार होने के मामले में सावर पुलिस को दुल्हन और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश पारित किए है।
सावर निवासी सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण मालावत ने अपने वकील शैलेन्द्र सिंह राठौड़ के जरिये इस्तगासा दायर कर अदालत को बताया किउसके पुत्र नरेंद्र उर्फ जूली का विवाह गत 8 मई2021 को नील का अरनिया थाना मेहंदवास जिला टोंक निवासी रिंकू के साथ हुवा था।
शादी से पहले ही रिंकू के मामा सौराज निवासी नासिरदा थाना देवली जिला टोंक व भाई बंटी ने ब्लैक मेल करते हुए एक लाख अस्सी हजार रुपये हड़प लिए व तीन लाख तिरेपन हजार रुपयों के जेवर बनवा लिए।
शादी के एक दिन बाद रिंकू घर मे किसी को बताए बिना सभी जेवर व नगदी लेकर फरार हो गई।
मालावत ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि इन तीनो ने एक गिरोह बना रखा है और पहले भी कई लोगो के साथ ऐसी वारदाते ये कारित कर चुके है।
मान्य न्यायालय ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सावर पुलिस को रिंकू उसके मामा सौराज और भाई बंटी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश पारित किए।

error: Content is protected !!