आक्रोश पर पहुंचे मौके पर टाटापावर के अधिकारीगण

भजन गंज क्षेत्र में बिजली के बिलों में आई अधिक राशि को लेकर उपजे आक्रोश पर पहुंचे मौके पर टाटापावर के अधिकारीगण
अजमेर 15 जून 2021 – बिजली के बिलो में बढ़ी हुई राषि को लेेेेकर भजनगंज क्षेत्र के लोगो में आक्रोष उत्पन्न था जिसकी सूचना पार्षद द्रोपदी कोली को दी गई जिसके चलते टाटा पाॅवर के अधिकारीगण मौके पर पहंुचे।
यह जानकारी देते हुए पार्षद द्रोपदी कोली ने बताया कि भजनगंज क्षेत्र में हाल ही में आई बिजली के बिलों में बढ़ी हुई राशि को लेकर स्थानीय उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश पैदा हो गया जिससे स्थानीय निवासियों ने उक्त समस्या से पार्षद द्रोपदी कोली के द्वारा परबतपुरा टाटा पावर के अधिकारियों को अवगत कराया और बताया कि दो माह की औसत रीडिंग नहीं होने के कारण औसत बिल भेजे गये और उन्हें जमा कराने के बाद भी अधिक राशि के बिल आये जिससे स्थानीय लोगो का आक्रोष फुटा जिसके चलते टाटा पावर के सब डिविजनल मैनेजर मनीष कुमार, प्रशांत कुमार, लीडरशिप विकास फौजदार, सीएसी विशाल बिलिंग हेड ग्रुप आदि तुरन्त मौके पर पहंुचे और उपभोक्ताओं व लोगों को संतुष्ट किया व लोगों के विगत 6 माह के बिलो का अवलोकन किया जिसमे मौके पर ही 72 उपभोक्ताओं के बिलो की राशि एवं औसत राशि को कम करते हुए बिलों को जमा किया। लेकिन फिर भी लोगों ने करोना में आई हुई राशि को लेकर असंतोष था जिस पर उक्त अधिकारियों ने पुनः बिल जाॅंच करवाने का आष्वासन दिया।

error: Content is protected !!