चाइल्ड विंग में जल्द तैयार हो कोविड आईसीयू वार्ड !

बाल कल्याण समिति ने किया राजकीय अमृतकौर अस्पताल का दौरा

ब्यावर. अजमेर बाल कल्याण समिति की टीम ने ब्यावर उपखण्ड के सबसे बड़े राजकीय अमृतकौर अस्पताल का दौरा किया और व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
चेयरपर्सन श्रीमति अंजली शर्मा राजकीय अस्पताल के मदर चाइल्ड विंग पहुँची यहां शिशु नर्सरी व जनरल वार्ड की व्यवस्थाएं देखी। गर्मी को देखते हुए नर्सरी वार्ड के दोनो खराब एसी को जल्द दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए, साथ ही जनरल वार्ड में बच्चों के लिए अतिरिक्त कूलर लगाने को कहा।
इसके बाद पीएमओ श्री आलोक श्रीवास्तव व डॉक्टरों के साथ बैठक की। इसमें चाइल्ड विंग में बच्चों के लिए आक्सीजन की क्या व्यवस्था है, बेड की संख्या अधिकतम कितनी हो सकती है, अगर किसी कारण वश बच्चों की संख्या में इजाफा हो तो बच्चों के लिए अतिरिक्त क्या व्यवस्था हो सकती है जैसे सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों के लिए जल्द से जल्द कोविड आईसीयू वार्ड बनाने को कहा, जिससे बच्चों को संक्रमण होने पर तुरन्त उपचार मुहैया हो सके। साथ ही अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ की कमी से आने वाली समस्याओं पर बात हुई। इस दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य अरविंद मीणा, तब्बसुम बानो, राजलक्ष्मी कटारिया, डॉक्टर विद्या सक्सेना, एमएस चांदावत, पीएम बोहरा, एसएस सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!