केकड़ी 18 जून,(पवन राठी) / राजस्थान जाट महासभा के बैनर तले केकड़ी उपशाखा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पालिका अधिशाषी अधिकारी भगवत सिंह को ज्ञापन सौंपकर केकड़ी नगर में पौकीनाडी स्थित चौराहे पर महाराजा सूरजमल जाट की प्रतिमा स्थापित करवाने एवं चौराहे का नामकरण करवाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि महाराजा सूरजमल जाट समाज के भरतपुर रियासत के महाराजा रहे हैं तथा यह जाट समाज के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण राजस्थान के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं, इनके रियासत काल में समाज सुधार एवं देश हित में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं महाराजा सूरजमल से संपूर्ण जाट समाज प्रेरणा लेता रहा है अतः केकड़ी कस्बे के संपूर्ण जाट समाज की अभिलाषा है कि जयपुर रोड स्थित पोकी नाड़ी चौराहे का नाम करण महाराजा सूरजमल जाट के नाम पर किया जाए तथा चौराहे पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित की जाए ज्ञापन देने वालों में जाट महासभा जिलाध्यक्ष नीरज चौधरी,भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,खुशीराम,सुरेश ,गोमा जाट, रामधन जाट,परमेश्वर करीवाल भागचंद सुंडा,खाना राम,नरेश डसाणिया,भैरु डसाणिया,जोनी चौधरी सहित समाज के कई व्यक्ति उपस्थित थे।
