अजमेर के युवाओ की पहल

आज दिनांक 19 जून 2021 को अजमेर के 50 युवाओं ने आपसी सहमति से एक ग्रुप बनाया जिसका नाम super50 रखा।
ग्रुप का उद्देश्य अजमेर सेवा कार्य करना व युवाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण हो इसको लेकर कार्य करना है इसी ध्यय से सुपर फिफ्टी के सभी सदस्यों ने आपस में धन संग्रह करके सावित्री चौराहे पर पानी की प्याऊ लगाई गई साथ ही super50 के सदस्यों ने निर्णय लिया कि आगामी समय में भी अजमेर अजमेर में अनेकों सेवा कार्य किए जाएंगे जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल सके, super50 द्वारा जल्दी वृक्षारोपण सहित अन्य जनसेवा अर्थ कार्य किए जाएंगे
आज के सेवा कार्य मे सोहन शर्मा, गौरव जैन, गिरीश जैन,पीयूष पारीक,विकास गोरा, अंकित गुर्जर, जयमल सिंह, मेहुल गर्ग, चिराग चौधरी, मुकुल भाटी, रचित कच्छावा, बाबूलाल गुर्जर, दिनेश चौधरी, वैभव चौधरी, सूरज भान सिंह, गजेन्द्र टाक आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!