युवा कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया

भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के आज जन्मदिन के शुभ अवसर पर युवा कोंग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष नवीन कच्छावा ने सेटेलाइट अस्पताल आदर्श नगर के सामने कोविड नियमो की पालना करते हुए को-वैक्सीन रजिसट्रैशन कैम्प लगाया जिसके अंतर्गत अस्पताल आने वाली जनता को मास्क बाँटें गए एवं जनता को वैक्सीन लगवाने के किए मोबाइल से रजिस्ट्रैशन करवाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई लोगों के पास ऐंड्रॉड मोबाइल ना होना या ऑनलाइन फ़ॉर्म भरना नहीं आना जैसी समस्या का समाधान कैम्प में किया गया और ज़्यादा समय ख़राब ना करते हुए कम समय में उनको वैक्सीन लगवाने में मदद करवाई गई एवं जनता को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक भी किया गया । इसके साथ साथ ही अस्पताल आने वाली आम जनता जो की इस कोविड महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रही है उन्हें आटे के कट्टे देकर सहयोग किया गया।वैक्सीन लगाकर आने वाले लोगों को पौधे बाँट कर उनकी हौसला अफजाई की । इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष युवा कोंग्रेस नवीन कछावा , नूरआलम खान, हेमंत जोधा, आदित्य गुप्ता, तरुण सिंह पंवार, संजीव दयाल, कई युवा कोंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।

error: Content is protected !!