अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत विकास परिषद अजयमेरू द्वारा योगाभ्यास का आयोजन

अजमेर, 21 जुन 2021 । आज दिंनाक 21 जून 2021 को भारत विकास परिषद अजयमेरू, अजमेर द्वारा योगाभ्यास का आयोजन किया गया । शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे अजयमेरू शाखा के सदस्यों ने अटल उधान, गांधी नगर नाका मदार, अजमेर पर स्थित उधान मे योगाभ्यास किया। इस योगाभ्यास कि विशेषता यह है कि इस में कालोनीवासी व बच्चो को योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया । सभी को नियमित योग अभ्यास से होने वाले लाभ एंव नियमित योग अभ्यास से कैसे हम अपने स्वास्थ में सुधार कर सकते है यादि के बारे मे जानकारी दी गई ।
शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया) ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कि थी । जिसके बाद 21 जून को “ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस“ घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को “ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस“ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।
शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि शाखा द्वारा सभी शहर वासियों को स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस योगाभ्यास का आयोजन किया गया है । शाखा द्वारा आगामी दिनो में प्रर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण का अभियान चलाया जायेगा ।
आज के कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग, सचिव अनुपम गोयल, कोषाध्यक्ष अशोक टांक, नरेश भाटिया, राहुल जैन, सौरभ दोषी, अमित गर्ग व कालोनीवासियों कि सहभागिता रही ।

अनुपम गोयल
शाखा सचिव
9214429399

error: Content is protected !!