श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा दी गई तीन स्थानों पर भोजन सेवा से दो सौ चालीस ग्रामवासी लाभान्वित
——————————————–
श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा आज पुष्कर के पास ग्राम डुंगरिया की भोपा बस्ती,पुष्कर के पास डैरो में व रेल्वे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लगभग दो सौ चालीस परिवार को भोजन की सेवा में सहयोग करवाते हुए ग्राम मसूदा के समाजसेवी श्री सरदारमल जी डोसी ने कहा कि मानवता की दुनिया मे सेठ वही है जो दान देने में श्रेष्ठ है। भोजन सेवा
देकर जो आत्म संतुष्टि मिलती है उतनी छप्पन भोग खाकर भी नहीं होती।
मंत्री इंदरचंद पोखरणा व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि आज की भोजन सेवा ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव भट्ट व ग्राम डुंगरिया की राजकीय विद्यालय में सेवारत श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली की देखरेख में एवम कोरोना गाइड लाइन के दिशा निर्देश का पालन सोशियल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए दी गई।
अंत मे समिति अध्यक्ष जी एम जैन ने सेवा सहयोगी मसूदा ग्राम के श्री सरदारमल डोसी व जयपुर निवासी नवीन कुमार डोसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अभी भी लोक डाउन के कारण बहुत से परिवार बेरोजगार हैं जिनका सहयोग करना परमार्थ का कार्य है इसलिए समिति भामाशाहों के सहयोग से भोजन सेवा का कार्य जारी रखेगी।
पदमचंद जैन
संयोजक
