सड़कों का निर्माण कराया जाए -प्रताप यादव

नागफणी ,बोराजरोड, दरगाह बाईपास रोड व फव्वारा सर्किल से दरगाह निजाम गेट तक सड़कों का निर्माण कराया जाए -प्रताप यादव

अजमेर /अजमेर शहर जिला काग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रताप सिंह यादव ने जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखकर मांग की है कि माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने नगर निगम क्षेत्र में 25 25 करोड़ रुपए की सड़के राजस्थान सरकार के द्वारा बनवाई जानी है । उसमें पुष्कर रोड तिराहे से नागफणी लक्ष्मी मोहल्ला की गली नंबर 1 से 8 तक के सामने की मुख्य रोड से बोराज बोराज गांव के पास नगर निगम अजमेर की अंतिम सीमा तक ,इसी प्रकार नागफणी तिहारे से मुनि महाराज कॉलोनी ,हुसैनी मोहल्ला, ताराशाह नगर होते हुए अंदर कोट तक व इसके अलावा महावीर सर्किल फव्वारा चौराया से गंज ,दिल्ली गेट, शनी मंदिर ,धान मंडी होते हुए ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से निजाम गेट तक कि इन तीनों सड़कों का पुनर्निर्माण करते हुए पेवरीकरण किया जावे व जिन स्थानों पर अक्सर पानी भर जाता है जिससे डामर की सड़कें टूट जाती है ,उन स्थानों पर सीमेंट कंक्रीट की सड़के बनवाई जाए । पत्र की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व अजमेर उत्तर के कांग्रेस प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह रलावता के पास भेज कर उनसे भी मदद चाही गई है कि वह इन सड़कों का अति शीघ्र बनवाने के संबंधित को निर्देशित करें व सहयोग करें । जिला कलेक्टर ने इस पत्र पर अति शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया ।

error: Content is protected !!