संभागीय अधिवेशन में लायन्स क्लब अजमेर आस्था को कई पुरस्कार प्राप्त हुए

क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल को बेस्ट प्रेसिडेंट एवम सचिव लायन रूपेश राठी को बेस्ट सेक्रेटरी व कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी को एक्सीलेन्ट कोषाध्यक्ष के रूप में पुरस्कृत किया गया।
लायन पदमचंद जैन, लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय व लायन शशिकांत वर्मा को मल्टीपल प्रशस्ति पत्र

———————————————
लायंस क्लब अजमेर आस्था को संम्भागीय अधिवेशन 2021-22 “अरिहंत”जोकि लायंस भवन अजमेर में आयोजित हुआ में क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपत राज भंडारी ने क्लब द्वारा किये गए सेवा प्रकल्पों का मूल्यांकन करते हुवे क्लब के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल को बेस्ट प्रेसीडेंट अवार्ड, लायन रूपेश राठी को बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड व लायन शिवप्रसाद सोनी को सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
क्लब को महिला सुरक्षा एवम सहायता व स्लम एरिया में वर्षभर सेवाएं देने पर श्रेष्ठ क्लब के रूप में सम्मान मिला
इसी प्रकार क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व लायन अतुल पाटनी को अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया
क्लब के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि श्रेष्ठ सेवाकार्य संपादित करवाने हेतु लायन अतुल पाटनी को श्रेष्ठ सर्विस अवार्ड साथ ही लायन मधु पाटनी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल पाटनी को एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया
क्लब के जन सम्पर्क अधिकारी क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष 2007-08 लायन अतुल पाटनी ने बताया कि वर्चुअल मीटिंग के मुख्य अतिथि मल्टीपल कॉंसिल चेयरमेन आबूरोड़ निवासी लायन अविनाश शर्मा ने इस अवसर पर क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष व प्रान्त के जी एल टी कॉर्डिनेटर लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय व पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा को मल्टीपल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
समारोह के मुख्य अतिथि बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अविनाश शर्मा प्रान्त के गौरव प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी व मुख्य वक्ता उपप्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल ने अपने उदबोधन में मार्गदर्शन प्रदान किया
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!