लायन मुकेश कर्णावट क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत

लायंस क्लब अजमेर आस्था, उमंग,नारीशक्ति व किशनगढ़ क्लासिक को नेतृत्व प्रदान करेंगे
—————————————————
लायंस क्लब अजमेर आस्था के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट को लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल विजयनगर निवासी लायन सुधीर गोयल ने संभाग द्वितीय के क्षेत्र दो का क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है
लायंस क्लब अजमेर आस्था लायनेस्टीक वर्ष 2021-22 के अध्यक्ष लायन निलेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि लायन मुकेश कर्णावट के क्षेत्र में लायंस क्लब अजमेर आस्था,लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक,लायंस क्लब अजमेर उमंग व लायंस क्लब अजमेर नारीशक्ति है जिन्हें वे एक जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक नेतृत्व प्रदान करेंगे क्लब के जन संपर्क अधिकारी व पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि लायन मुकेश कर्णावट अनेक सामाजिक एवम धार्मिक संस्थाओं से जुड़े होने के साथ पीड़ित एवम जरूरतमन्दों की सेवाओं के साथ जीवदया के कार्य को संपादित करवाने में अग्रणी स्थान रखते है इसके अलावा जरूरतमंद रोगियों की रक्त की आवश्यकताओ की पूर्ति अन्य रक्तदानदाताओ के अलावा स्वयम भी इकसठ बार अपना रक्त दान कर चुके है व साथ ही लायन कर्णावट के संयोजन में गरीब और निर्धन व्यक्तियो के लिए स्थाई प्रोजेक्ट निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी निरन्तर चल रही है
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता

error: Content is protected !!