जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है किसी की खुशी का कारण बनना- इंदरचंद पोखरणा

प्राज्ञ सेवा समिति ने पुष्कर क्षेत्र की कालबेलिया बस्ती में भोजन की सेवा से सौ परिवार लाभान्वित

श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा लगाए गए द्वितीय लोक डाउन के दिन से चलाई गई भोजन सेवा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रो में भोजन का निर्माण करवाकर वही पर असहायों,वृद्धजनों,
बेरोजगार व्यक्तियों को व डैरो में कच्ची झोपड़ियां बनाकर रहने वाले व्यक्तियों को भेंट किया गया सेवा की इस कड़ी में आज की भोजन सेवा में सहयोग देते हुए समिति के मंत्री श्री इंदरचंद पोखरणा ने कहा कि जिंदगी का खूबसूरत अहसास है किसी की खुशी का कारण बनना क्योंकि हमारे छोटे से सहयोग से हम बहुत से जरूरतमन्दों की आवश्यकताओं की पूर्ति संभव कर देते है जिससे इस वैश्विक संकट की घड़ी में उन्हें ना केवल सम्बल मिलता हैं वरन भामाशाहो व दानदाताओं को आत्मिक खुशी का अहसास भी होता हैं
समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि आज की सेवा पुष्कर के सामाजिक कार्यकर्ता ए के न्यूज़ के सुखदेव भट्ट की देखरेख में तैयार करवाकर पुष्कर रेलवे स्टेशन के पास कालबेलियों के डैरो में रहने वाले परिवारों के मध्य वितरण की गई
जन सम्पर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने समिति के माध्यम से ऐसी संकट की घड़ी से पीड़ित व्यक्तियों व बेरोजगार परिवार की सेवा में सहयोग करने वाले समाजसेवियों,भामाशाहो व समिति सदस्यो के दयाभाव के लिए आभार प्रकट करते हुए बताया कि कल से समिति जीवदया के कार्य को भी हाथ मे ले रही हैं
पदमचंद जैन
संयोजक

error: Content is protected !!