जवाहर फाउंडेशन की “वी सेल्यूट कोरोना वेरियर्स 2021” कार्यक्रम का आगाज

भीलवाड़ा जवाहर फाउंडेशन और पूर्वांचल जन चेतना समिति( ट्रस्ट) के संयुक्त तत्वाधान में *वी सैलूट कोरोना वैरीयर्स * कार्यक्रम के तहत आज भीलवाड़ा में आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी में उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए गए.
जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्वांचल जन चेतना समिति के संरक्षक उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों संस्थाओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का सिलसिला आयोजित किया जा रहा है
उसी क्रम में आज भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन स्थित धर्मशाला में 130 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा दिए गए योगदान के प्रति सम्मान स्वरूप कोरोना योद्धा सम्मान 2021 से नवाजा गया. कार्यक्रम को 2 बैच में अलग-अलग समय पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2020 से लगातार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोरोना जागरूकता अभियान टेस्टिंग एवं ट्रैसिंग तथा सर्वे के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी महिला कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर संबंधित मरीजों की पहचान और जागरूकता करने के काम को बड़ी मेहनत से निभाया पिछले वर्ष अक्टूबर माह में जवाहर फाउंडेशन के द्वारा बनाए गए *नो मास्क नो एंट्री* के स्टीकर शहर के विभिन्न इलाकों में लगाने का काम भी इन्हीं कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया गया इसके अलावा नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर, मास्क ,सैनिटाइजर का वितरण भी जरूरतमंद असहाय ,निर्धन लोगों तक इन के माध्यम से पहुंचाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सभापति एवं पार्षद मंजू पोखरना की और अध्यक्षता एलएनजे ग्रुप के रजनीश वर्मा ने की इस सहभागिता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा हिरण, लायंस क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल गीलोथरा, किसान सेल के डॉ धीरज देसाई ,जवाहर फाउंडेशन के सदस्य टी सी जैन धर्मेंद्र कोठारी और राजकुमार जैन शामिल थे संस्था के द्वारा सीडीपीओ विभाग की इंचार्ज श्रीमती शिव कवर का शाल और प्रशस्ति पत्र देकर विशेष आभार व्यक्त किया सभी सदस्यों ने ने कोरोना के प्रति जागरूक रहना सतर्क रहना और सदा मास्क लगाने की शपथ ली और सभी ने प्रतिज्ञा ली की दूसरे चरण में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने का कार्य करने के लिए पुनः तैयार रहेंगे
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मानसिंहका पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह हॉस्पिटल कमेटी के सदस्य मोहम्मद हारुन रंगरेज ,पार्षद वसीम शेख ,सुरेंद्र जैन, ओमप्रकाश सिंह ,दिनेश साहनी ,लीला कांत चौधरी, सुनील जी ,रोशन सिंह समिति की महिला अध्यक्ष पुष्प लता सिन्हा ,रामावती कुशवाहा ,पार्षद प्रत्याशी रानी दुबे, शहाबुद्दीन शेख साबिर शेख जुगल किशोर बंजारा इत्यादि मौजूद है।

error: Content is protected !!