रक्तदान शिविर हेतु डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया

केकड़ी 24 जून (पवन राठी) संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले आगामी 27 जून रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि रक्तदान शिविर हेतु संत निरंकारी सेवादल के सदस्यगणों द्वारा केकड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर एवं बाजारों में भी रक्तदान हेतु प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है। मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि अशोक रंगवानी,लता जेठवानी,संगीता टहलानी,निशा शिवानी,दिव्या तोलानी,दीपा रंगवानी,प्रदीप टहलानी, रेशमा रंगवानी दीपा आडवाणीके नेतृत्व में रक्तदान के प्रचार हेतु टीमों का गठन कर अजमेर रोड,कल्याण कॉलोनी, शास्त्री नगर,विनायक नगर,पुरानी केकड़ी,लाभचंद मार्केट,सदर बाजार,घंटाघर क्षेत्र, जूनिया गेट,सब्जी मंडी,सिंधी कॉलोनी,बस स्टैंड आदि कई क्षेत्रों में घर घर एवं दुकानों पर जाकर रक्तदान हेतु जागरूक किया गया।इस प्रचार सेवा में बाल सेवादार नमन टहलानी ने भी भागीदारी निभाई।

सेवादल इंचार्ज लक्ष्मण धनजानी ने बताया कि इस रक्तदान हेतु प्राथमिक तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली गई है इस रक्तदान शिविर में राजकीयरक्तदान शिविर हेतु डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। केकड़ी:– संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले आगामी 27 जून रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि रक्तदान शिविर हेतु संत निरंकारी सेवादल के सदस्यगणों द्वारा केकड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर एवं बाजारों में भी रक्तदान हेतु प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है।

मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि अशोक रंगवानी,लता जेठवानी,संगीता टहलानी,निशा शिवानी,दिव्या तोलानी,दीपा रंगवानी,प्रदीप टहलानी, रेशमा रंगवानी दीपा आडवाणीके नेतृत्व में रक्तदान के प्रचार हेतु टीमों का गठन कर अजमेर रोड,कल्याण कॉलोनी, शास्त्री नगर,विनायक नगर,पुरानी केकड़ी,लाभचंद मार्केट,सदर बाजार,घंटाघर क्षेत्र, जूनिया गेट,सब्जी मंडी,सिंधी कॉलोनी,बस स्टैंड आदि कई क्षेत्रों में घर घर एवं दुकानों पर जाकर रक्तदान हेतु जागरूक किया गया।इस प्रचार सेवा में बाल सेवादार नमन टहलानी ने भी भागीदारी निभाई।

सेवादल इंचार्ज लक्ष्मण धनजानी ने बताया कि इस रक्तदान हेतु प्राथमिक तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली गई है इस रक्तदान शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, जनाना अस्पताल अजमेर के विशेषज्ञों की देखरेख में रक्त का संकलन किया जाएगा जिला चिकित्सालय केकड़ी, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, जनाना अस्पताल अजमेर के विशेषज्ञों की देखरेख में रक्त का संकलन किया जाएगा ।

error: Content is protected !!