झुग्गी बस्ती के नन्हे मुन्ने बच्चों को टी शर्ट का वितरण

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा चंद प्रभु नगर,माकड़वाली,लोहागल,ट्रांसपोर्ट नगर,फॉयसागर रोड,पुष्कर,घूघरा भोपा बस्ती झुग्गी बस्ती में निवास करने वाले बच्चो के लिए संस्थान द्वारा 625 टी शर्ट व बेकरी के सामान का वितरण किया गया साथ ही बच्चो के साथ सावधानी हम अपनायेगे कोरोना को दूर भगाएगे जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी बच्चो को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी गयी सभी झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चे नई टी शर्ट प्राप्त कर खिल खिला उठे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस एन शर्मा के अनुसार संस्थान झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों को टी शर्ट के साथ साथ बेकरी के सामान के वितरण के साथ साथ कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन कर रही है जिससे झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चो को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा सके संस्थान ने यह कार्यक्रम अजमेर की अलग अलग क्षेत्रों में स्थित 15 -20 झुग्गी बस्ती में आयोजित किया गया संस्थान झुग्गी बस्ती के परिवारों के लिए फ़ूड,न्यू ड्रेस,नुट्रिशन,जागरूकता को लेकर नियमित रूप से विभिन कार्यकर्मो का आयोजन कर रही है कार्यक्रम में संस्थान कार्यकर्ता चंदू गिरी,मंजू मेघवंशी,रवि यादव,गोपाल गिरी का योगदान सहरानीय रहा

error: Content is protected !!