अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री व पेट्रोल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से पेट्रोल डीजल की कीमतों में रोजाना हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने एवं इन्हें आम जनता के हित में कम करने की मांग की है ।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पेट्रोल व डीजल के दाम पूरी तरह से अन कंट्रोल हो चुके हैं तेल कंपनियां हर दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है लगातार तेल कीमतों में वृद्धि होने से जनता परेशान होने लगी है बढ़ती तेल कीमतों से खाने की वस्तुओ पर असर पड़ रहा है खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं एक और सरकार पेट्रोल डीजल के दाम तेजी से बढ़ा रही है वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही है पेट्रोल ₹106 एवं डीजल ₹99 प्रति लीटर हो चुके हैं।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की वृद्धि से आम जनता के घरों का बजट बिगड़ गया है एक और कोरोना महामारी से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है आर्थिक तंगी से सब को दोचार होना पड़ रहा है। वहीं रोजाना पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने से घरेलू सामानों पर भी हर चीज में बढ़ोतरी हुई है जिससे मध्यमवर्ग व निम्न वर्ग की कमर टूट गई है इस पर रोक लगनी चाहिए एवं बढ़ी हुई कीमतें वापस होनी चाहिए जिससे आम जनता को राहत मिल सके ।