महासंघ ने किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त, अनलॉक-3 निर्देशिका का सख्ती से पालन करने का दिया संदेश

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए अनलॉक-3 की गाइडलाइन का स्वागत किया और सभी व्यापारी बंधुओं से जरिये व्हाट्सएप्प संदेश भेज कर व शहर में ई-रिक्शा घुमवा कर अपील की कि समस्त व्यापारी सरकारी गाइडलाइन के अनुसार व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन शाम 7:00 बजे तक करें। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व महामंत्री प्रवीण जैन ने बताया कि अनलॉक-3 की यह व्यवस्था केवल उन्हीं व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के लिए है जिन्होंने वैक्सीन लगवा रखी है जिन्हें 3 घंटे दुकान खोलने का अतिरिक्त समय दिया है। यदि किसी दुकान मालिक या उसके स्टाफ के वैक्सीन नहीं लगी पायी तो प्रशासन उस शोरूम अथवा दुकान को कार्रवाई करते हुए सीज अथवा चालान की कार्यवाही कर सकता है ऐसे में दुकान मालिक व उनके अधीनस्थ कर्मचारी सरकारी गाइडलाइन के तहत तत्काल प्रभाव से वैक्सीन लगवाने की पालना करने के लिए आगाह किया जिससे कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन करने की प्रशासनिक कार्रवाई से बचा जा सके। अग्रवाल व गंगवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को और कम किया जा सके जिसके लिए सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया है कि वे सभी कोरोना उपयुक्त व्यवहार एवं सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। इस बाबत आज महासंघ द्वारा वैक्सीन लगी होने की पुष्टि में सभी दुकानदारों को दुकान पर चस्पा करने के लिए पम्पलेट भी वितरित किये जा रहे हैं।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो: 9829535678

error: Content is protected !!