बघेरा में ग्रेनाइट खदान में फायरिंग कर की लूट

अज्ञात कार सवारों ने बंदूक की नोक पर लूटा तीन लाख भरा बैग
———————————————–
केकड़ी 29 जून (पवन राठी)केकड़ी उपखंड के ग्राम बघेरा स्थित एक ग्रेनाइट खदान में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।अज्ञात कार में सवार होकर आए लोगो ने फायर किया और खदान में काम कर रहे कारिंदों को रुपये पैसे उनके हवाले करने को कहा।फायर से घबराए कारिंदों ने रुपयों से भरा बैग अज्ञात कार में सवार होकर आए लोगो के हवाले कर दिया।
घटना बघेरा स्थित यूनिक ग्रेनाइट की है।बेग में तीन लाख रुपये होने का खुलासा हुवा है।
घटना की सूचना मिलते ही केकड़ी पुलिस उप अधीक्षक खीव सिंह और थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने घटना स्थल पर पंहुच कर मौका मुआयना किया।
इसके बाद पुलिस द्वारा टोंक जिले में नाकाबंदी करवाई जाकर लूटेरो की सरगर्मी से तलाश प्रारम्भ कर दी है।
दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

error: Content is protected !!