आज दिनांक 29 जून 2021 को आम आदमी पार्टी अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी के नेतृत्व में ( भागचंद नायक के पुत्र की हत्या के केस ) के संबंध एसपी साहब से मिले. आम आदमी पार्टी अजमेर ने 16/5/21 को किशनगढ़ में हुई फूलचंद उफ शेरू की मौत पर निष्पक्ष जांच को लेकर आज एसपी से मिलने गए और उनको परिजनों के आरोपों के आधार पर कुछ तथ्य जो वहां की लोकल पुलिस जांच अधिकारी और डॉक्टर ने अपनी जांच में अधूरे छोड़े दिए हैं, क्योंकि तस्वीर को ध्यान से देखने पर मृतक के चेहरे पर चोट के निशान स्पष्ट हैं साथ ही गर्दन के पीछे चोट व घाव के निशान नजर आ रहे हैं। दायां हाथ जला हुआ है व फाँसी का फंदा बहुत ढीला है, मृतक के पाँव चारपाई पर टिके हुए हैं। व मृतक के घर के दरवाज़े की कुंडी भी बाहर से बंद थी और मृतक के परिजनों को एक माह से अधिक का समय होने के बाद भी एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई आदि महत्वपूर्ण तथ्यों पर ध्यान आकर्षित करते हुए ज़िला अध्यक्ष ने एडिशनल एसपी सिटी सीता राम जी प्रजापत को इस पर जांच कर दुबारा अनुसंधान की मांग और पीड़ित परिवार को FIR की कॉपी मुहैया कराने की मांग की।
इस मौके पर मृतक के पिता भागचंद नायक, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अफाक अली, मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, महिला शक्ति उपाध्यक्ष विमला वर्मा , प्रीतम, हेमनंदिनी, ऋषिदत्त शर्मा
पूनम मेहरा व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर