पार्षद दल की बैठक में जनहित के मुद्दों व विकास कार्यो को प्राथमिकता से करवाने पर रहा फोकस
================================================
केकडी 1 जुलाई,(पवन राठी)जनता पार्टी पार्षद दल की बैठक बुधवार रात्रि को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता व मंडल अध्यक्ष अनिल राठीत तथा जिला आयोजन समिति सदस्य नन्द किशोर जेतवाल के सानिध्य में संपन्न हुई बैठक में केकड़ी नगर के विभिन्न क्षेत्रो में बढ़ रहे अवैध अतिक्रमणो पर चिंता व्यक्त करते हुए विभिन्न ने विषयों पर सभी पार्षद गण ने विचार विमर्श कर रणनीति बनाई व कहा कि नगर के विकास में वे रचनात्मक सहयोग हेतु धमेश तैयार रहेंगे लेकिन गलत कार्यो का विरोध करना हमारा धर्म है जिसमे भी हम पीछे नही रहेंगे। इससे पूर्व कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी की तरफ से सभी पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया तथा सभी का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक गतिविधियों में सभी जोर-शोर से भाग ले क्योंकि संगठन में ही शक्ति है बिना संगठित हुए कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाता है इसलिए सभी वर्तमान में संगठनात्मक रूप से हमारे लोकप्रिय जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार 6 जुलाई तक चल रहे पौधरोपण कार्यक्रम में सभी अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें वह औरों को भी प्रेरित करें ताकि हम हैं हमें अधिक से अधिक प्राण भाई मिले वह प्राकृतिक संतुलन भी बना रहे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी ने सभी पार्षदों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि हम सभी एकजुटता से केकडी नगर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रामबाबू सागरिया ने किया।बैठक में पार्षद लोकेश साहू,सुखलाल चौधरी,सुरेश बोयत,सुरेश साहू,डिम्पल बेनीवाल,सुरेश चौधरी,कोमल राठी,केलाश चौधरी,उषा जेन,प्रीति जेन,मनोज कुमावत,दशरथ साहू,सत्यनारायण माली,हितेश व्यास,प्रीतम जेन,संजय धोबी,रितेश जेन,महावीर राठी सहित कई पार्षद वूनके प्रतिनिधि मौजूद थे।