अशक्त गऊमाताओं की सेवा करके लायनेस्टीक वर्ष 2021-22 का शुभारंभ

आनंद गोपाल गौशाला में गऊमाताओ को हराचारा अर्पित किया गया
———————————————
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायनेस्टीक वर्ष 2021-22 का शुभारंभ तीन सौ से अधिक अशक्त गौमाताओं को हराचारा अर्पित करके किया गया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि नवगठित टीम ने क्लब के सहयोग से अपने सेवा प्रकल्पों की शुरुआत नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की तीन सौ से अधिक गऊमाताओ को हराचारा अर्पित कर किया
कार्यक्रम संयोजक क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आज लायनेस्टीक ईयर 2021-22 का प्रथम दिन की शुरुआत अशक्त गऊमाताओ की सेवा कर की गई
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन शशिकांत वर्मा,निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, लायन कमल बाफना,लायन सुरेंद्र मेहता आदि ने सेवा दी
अन्त में गोरक्षक सूरज महाराज ने लायन निलेश अग्रवाल को पर्यंत पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ जीवदया के सफल कार्य करने की बात कहते हुए आशीर्वाद दिया
लायन विष्णुप्रकाश पारीक
सचिव

error: Content is protected !!