1971 मे हुए देश के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आज पायलट ब्रिगेड के तत्वाधान में 1971 में हुए शहीद जवानों को शहीद स्मारक पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव के नेतृत्व में श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रताप सिंह यादव ने शहीदों को याद करते हुए इसे देश के लिए गौरवशाली दिन बताया। उन्होंने कहा कि देश के जवानों की वजह से ही सीमाएं अक्षुण है। पायलट यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्माराम गुर्जर ने वर्ष 1971 की लड़ाई में भारतीय सैनिकों द्वारा प्रदर्शित किए गए अभूतपूर्व साहस और शौर्य के बारे में बताया। कॉन्ग्रेस अजमेर शहर एससी विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि भारतीय सेना ने अपने सनातन संस्कार की परंपरा को कायम रखते हुए पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को बंदी बनाकर वापस पाक को सौंप दिया था। युद्ध के दौरान चुनौतियों को लेकर भी उन्होंने अपने विचार रखे। श्रद्धा सुमन अर्पित करने में पूर्व पार्षद एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव तारा देवी यादव अजमेर शहर कांग्रेस के सचिव सुरेश कुमार लद्दड़ अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव अली अकबर घोसी बदरुद्दीन कुरैशी लतीफ शेख भूपेन सिंह यादव रॉकी मनीष यादव आदि मौजूद थे।
सौरभ यादव
निवर्तमान उपाध्यक्ष: अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (एस.सी. विभाग)

error: Content is protected !!