अजमेर दिनंाक 01 जुलाई 2021, स्टेट बंेक ऑफ इण्डिया ( एस.बी.आई ) द्वारा 66वॉ स्थापना दिवस मीनू स्कूल चाचियावास में मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.बी.आई बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री नरेन्द्र गुप्ता, मुख्य प्रबन्धक मुकेश कुमार मीणा, तथा चाचियावास एस.बी.आई शाखा प्रबन्धक श्री रविन्द्र चोहान का पुष्पगुच्छ भेंट कर संस्था सचिव एवं मुख्यकारी क्षमा आर कौशिक तथा निदेशक राकेश कुमार कौशिक द्वारा स्वागत किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक द्वारा संस्था के इतिहास तथा संचालित कार्यक्रमों का संिक्षप्त में विवरण दिया गया । इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.बी.आई के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री नरेन्द्र गुप्ता द्वारा संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों तथा मुख्य रूप से दिव्यांगता के क्षेत्र में किये जा रहे नवीनतम प्रयासों , तकनीकी उपयोग की सराहना की गई तथा भेंट स्वरूप विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु फिजियोथेरेपी उपकरण उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम के अन्त में निदेशक राकेश कुमार कौशिक द्वारा सभी आगंतुको का आभार प्रकट किया गया तथा कार्यक्रम में नेमीचंद वैष्णव, अनुराग सक्सेना, भगवान सहाय शर्मा, रामनिवास प्रजापति उपस्थित थे।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो. 9829140992