लायंस क्लब अजमेर आस्था के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने आज अपने वक्तव्य में कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन जो दूसरे ऐसे व्यक्ति जो पीड़ित हैं, बेरोजगारी से दुःखी है उनको निस्वार्थ भाव से सेवा देना ही सच्ची सेवा है उन्होंने लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम श्री प्राज्ञ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में चल रही शुद्ध एवं सात्विक भोजन को वितरण जैसे परोपकार के कार्यो की सराहना करते हुवे कहा कि हमे ऐसे प्रयास निरंतर जारी रखकर अधिक से अधिक जरूरतमंद तक सहायता पहुचाने का प्रयास करना चाहिए
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि अजमेर की कच्ची बस्तियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन भोजन की सेवा दी जा रही हैं इस कड़ी में आज समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन मधु अतुल पाटनी व लायन पदमचंद जैन के सहयोग से ग्राम पुष्कर में सामाजिक कार्यकर्ता ए के न्यूज़ के संपादक श्री सुखदेव भट्ट की देखरेख में बनवाकर पुष्कर मेला ग्राउंड के पीछे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लगभग सौ परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भोजन का वितरण किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा क्लब सदस्यो,संमिति सदस्यो, भामाशाहो व समाजसेवियों के सहयोग से नियमित चलाई जा रही हैं
श्री प्राज्ञ सेवा समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व मंत्री इंदरचंद पोखरणा ने बताया कि इस सेवा के तहत अब तक पंद्रह हजार व्यक्तियों को भोजन सेवा दी जा चुकी हैं जिसे आगे भी जारी रखकर जरूरतमंद असहायों की भूख मिटाई जाएगी
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव