अशक्त गौमाताओ को सेवा देना हमारा कर्तव्य है – मधु पाटनी

जीवदया के अंतर्गत कबूतर शालाओं में चुग्गा डलवाया गया
——————–
श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा नागफानी स्थित आनंद गोपाल गोशाला की गऊ माताओं के लिए श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के संयोजन में व श्रीमती मधु राजकुमार बिलाला के सहयोग से एक हज़ार किलो हराचारा अर्पण कराया गया। श्रीमती पाटनी ने इस अवसर पर कहा कि अशक्त गोमाताओ की सेवा करना हमारा कर्तव्य हैं
मंत्री श्रीमती सोनिका भैंसा ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु अपने चरम पर है व इस समय गऊ माताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में हरे चारे की कमी हो गई है। इसे देखते हुवे समिति द्वारा अजमेर की विभिन्न गौशालाओ में हराचारा डलवाया जा रहा है।
महिला महासमिति की अध्यक्ष शिखा बिलाला ने जीवदया के लिए किए गए प्रशंसनीय कार्य हेतु बिलाला परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज राजकुमार बिलाला की मातु श्री विमला देवी की पुण्य तिथि के अवसर पर गऊमाताओं को सेवा दी
संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या ने जानकारी दी कि समिति की सदस्याओ व भामाशाहों के सहयोग से गोशाला में हराचारा व कबूतरशाला में चुग्गा डलवाने के कार्य को जारी रखा जाएगा।
मधु पाटनी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!