झुनझुनवाला ने की अजय माकन से शिष्टाचार भेंट

अजमेर ! राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों एवं संगठन के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री रिजु झुनझुनवाला ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी श्री अजय माकन से आज कांग्रेस मुख्यालय पर शिष्टाचार भेंट की! कांग्रेस प्रत्याशी श्री झुनझुनवाला ने महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी श्री अजय माकन से अजमेर एवं भीलवाड़ा में संगठन के गठन एवं राजनीतिक नियुक्तियों के बारे में खुलकर चर्चा की । जवाहर फाउंडेशन अजमेर के प्रभारी श्री राजेंद्र गोयल एवं श्री शिव कुमार बंसल ने बताया कि सांसद प्रत्याशी श्री झुनझुनवाला ने प्रभारी महासचिव श्री अजय माकन को कोविड-19 संक्रमण काल में जवाहर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया ! प्रभारी महासचिव श्री अजय माकन ने जवाहर फाउंडेशन द्वारा कोविड-19 संक्रमण में किए गए कार्यों की सराहना की।

error: Content is protected !!