लायंस क्लब द्वारा गायों को हरा चारा खिलाकर सेवा कार्य प्रारंभ

केकड़ी 3 जुलाई(पवन राठी)। लायंस क्लब केकड़ी द्वारा बढ़ते कदम संस्थान केकड़ी गौशाला में हरा चारा एवं गुड खिलाकर सेवा कार्य का शुभारंभ किया गया। प्रचार मंत्री अभय बांठिया ने बताया कि 1 जुलाई 2021 से नए सत्र का शुभारंभ अध्यक्ष लॉयन एस. एन. न्याति अपने पुत्र निकेत न्याति के जन्मदिवस पर सह सचिव लॉयन निरंजन चौधरी, टेल ट्विस्टर लॉयन दिनेश गोठरवाल, बढ़ते कदम गौशाला के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद शर्मा, निकेत न्याति, नीव न्याति, माधव न्याति, अवनीश न्याति, देवराज गुर्जर के साथ गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

error: Content is protected !!