पुष्कर मेला मैदान के पीछे बनी झुग्गियों में सेवा से एक सो बीस परिवार लाभान्वित

लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा पिछले पिचहतर दिन से चलाई जा रही असहायों, विकलांगो,बेरोजगारों एवम अन्य जरूरतमंद परिवारों के लिए नियमित चलाई जा रही भोजन सेवा के अंतर्गत आज पुष्कर मेला ग्राउंड के पीछे अस्थाई रूप से बसी झुग्गियों एवम कच्ची बस्तीयों में रहने वाले एक सौ बीस परिवारों को भोजन सेवा में सहयोग देते हुए लायंस क्लब अजमेर आस्था की संस्थापक सदस्य लायन सुषमा आर पी अग्रवाल ने कहा कि निशुल्क शुद्ध एवम सात्विक व्यवस्था से असहाय एवम बेरोजगार के परिवार को भोजन की सेवा देना पुण्य का कार्य है उनका कहना था कि अभी कोरोनाकाल के कारण बहुत से परिवार बेरोजगारी के साये में हैं व उनके पास दो वक्त की रोटी का इंतज़ाम नही है इसलिए इनका ध्यान रखना आवश्यक हैं साथ ही आपको इनकी सेवा करके आत्म संतुष्ठी का अनुभव होगा
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के संयोजन में श्री प्राज्ञ सेवा समिति के सदस्य,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन मधु पाटनी,लायन पदमचंद जैन सहित भामाशाह व समाजसेवी नियमित सहयोग कर रहे है जिससे इस सेवा से सैंकड़ो व्यक्ति राहत का अनुभव कर रहे है
श्री प्राज्ञ सेवा समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व मंत्री इंदरचंद पोखरना ने बताया कि पुष्कर के सामाजिक कार्यकर्ता ए के न्यूज़ के संपादक श्री सुखदेव भट्ट की देखरेख में निर्मित भोजन को सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखकर वितरण किया जा रहा हैं
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!