गीता भवन के पाटोत्सव पर होंगे विविध कार्यक्रम

अनंत देव महाराज
केकड़ी 4 जुलाई,(पवन राठी)
सत संस्कार सेवा समिति के तत्वावधान में जन-जन की आस्था के केंद्र गीता भवन का 11 दिवसीय अष्टम पाटोत्सव 6 से 16 जुलाई तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। समिति के सचिव चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय ने बताया कि पाटोत्सव के तहत 6 जुलाई से 14 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 9 से 10 तक गीता भवन में महामंडलेश्वर स्वामी अनंत देव महाराज के प्रवचन होंगे तथा 15 व 16 जुलाई को महामंडलेश्वर जगदीश पुरी महाराज एवं मेहरूकला के महंत हरिदास महाराज प्रवचन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बीच 11 जुलाई को रात्रि 8:00 बजे गीता भवन में विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत्र ,12 जुलाई को रात्रि में शिव महिम्न स्तोत्र, 13 जुलाई को रात्रि में सुंदरकांड, 14 जुलाई को रात्रि में हनुमान चालीसा के 11 पाठ, 15 जुलाई को रात्रि में संपूर्ण गीता पाठ होंगे। 16 जुलाई को सुबह गीता भवन में प्रवचन के पश्चात मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण के साथ पाठ उत्सव कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!