नकली पुलिस अधिकारी गिरफ्तार–पुलिस लिखी बोलेरो की जप्त

केकड़ी 5 जुलाई(पवन राठी)आज चारो और नकली और मिलावट का खेल जारी है इसी कड़ी में पुलिस भी अछूती नही रही है।कुछ शातिर लोगो ने नकली पुलिस बनकर शहर के पुराने कोटा रोड़ पर अवैध वसूली की वारदात को अंजाम दिया है।
केकड़ी की असली पुलिस को देख ये शातिर पुराने कोटा रोड से अपनी पुलिस लिखी बोलेरो में भाग छुटे जिन्हें असली पुलिस ने ब्यावर रोड पर पीछा करके धर दबोचा और शांति भंग में दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।दोनों ही लोगो के खिलाफ केकड़ी थाने में किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज नही होने की जानकारी सामने आई है।

error: Content is protected !!