भोजन सेवा में श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति ने भी किया सहयोग किया
———————————————
लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम श्री प्राज्ञ सेवा समिति के द्वारा चलाई जा रही अशक्तजनो,बेरोजगारों एवम अन्य जरूरतमन्दों के लिए क्लब सदस्यो,
समिति सदस्यो, समाजसेवियों,भामाशाहो आदि के सहयोग से चलाई जा रही भोजन सेवा में आज श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा सहयोग किया गया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के संयोजन में एवम ए के न्यूज़ के संपादक श्री सुखदेव भट्ट की देखरेख में आज पुष्कर के पास गनाहेड़ा की गावरिया बस्ती में रहने वाले सौ परिवारों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई ।
श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति की
जाटियावास ईकाई की अध्यक्ष श्रीमती मैना बड़जात्या,नरेशकुमार,
अखिलकुमार बड़जात्या जनता पुस्तक भंडार परिवार की स्वर्गीय श्रीमती नज़री बाई की पुण्य स्मृति में आज की भोजन सेवा में सहयोग किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल व
समिति की मंत्री श्रीमती शिखा बिलाला ने बड़जात्या परिवार के द्वारा भोजन सेवा में सहयोग हेतु आभार ज्ञापित किया
लायन निलेश अग्रवाल
अध्यक्ष