लायन शशिकांत वर्मा प्रांतीय सभापति रक्तदान बने

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के 220 क्लब्स को नेतृत्व प्रदान करेंगे
———————————————-
विश्व के सबसे बड़े सामाजिक सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल विजयनगर निवासी लायन सुधीर गोयल ने लायंस क्लब अजमेर आस्था के सक्रिय सदस्य एवम पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा को अपनी मुख्य कार्यकारिणी में प्रान्त का प्रमुख कार्यक्रम पीड़ित एवं जरूरतमंद रोगियों की सहायतार्थ रक्तदान का प्रांतीय सभापति के पद पर सुशोभित किया हैं
लायन शशिकांत वर्मा ने बताया कि 30 जून 2022 तक चलने वाले वर्षपर्यंत सत्र में प्रान्त के 220 क्लब्स जिनमे प्रमुख अजमेर,कोटा,जोधपुर, उदयपुर,पाली,भीलवाड़ा,कुचामन,नागौर एवम मध्यप्रदेश आदि के क्लब अपने अपने क्षेत्र में जरूरतमंद रोगियों को अपना एवम अन्य रक्तदानदाताओ को प्रेरित करते हुए विभिन्न स्थानों पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर रक्त को विभिन्न ब्लड बैंकों में संग्रहित करवाएंगे
लायंस क्लब अजमेर आस्था के जन सम्पर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी ने बताया कि लायन शशिकांत वर्मा ने विगत लायनेस्टीक वर्षों में संभाग,प्रान्त व मल्टीपल में सर्वश्रेष्ठ सचिव,सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष एक्सीलेंट क्षेत्रीय अध्यक्ष व डायमंड संम्भागीय अध्यक्ष रहे है साथ ही प्रान्त द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को अपना श्रेष्ठ देते हुए अनेक पुरस्कार से अलंकृत हैं
लायन अतुल पाटनी
जन सम्पर्क अधिकारी
लायंस क्लब अजमेर आस्था

error: Content is protected !!