निर्माण कार्य की निविदाएं जंचवाने की मांग

श्रीमान अशोक जी गहलोत साहब मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर
विषय:-अजमेर नगर निगम में नया भाजपा बोर्ड बनने के बाद जितनी भी निर्माण कार्य की निविदाएं आमंत्रित की गई है उसकी जांच कराने के संबंध में महोदय जी सविनय निवेदन है कि अजमेर नगर निगम में जनवरी 2021 में भाजपा का बोर्ड बना उसके बाद अजमेर शहर में समस्त निर्माण कार्यों में ऑफलाइन ऑनलाइन जितने निर्माण कार्य की निविदाएं आमंत्रित की गई उसमें ऐसा प्रतीत होता है कि उसमें भ्रष्टाचार खुलकर के हुआ है महोदय जी जिस हिसाब से निविदाओं में न्यूनतम दरें आई है इस महंगाई के बावजूद भी बीएसआर रेट से 40 परसेंट ब्लो निविदाएं आई है एक और महंगाई बढ़ रही है (निर्माण सामग्री सीमेंट बजरी सरिए इट मजदूर रेट)और निगम में कम रेटआई है,ऐसे में उच्च गुणवत्ता का कार्य कैसे होगा जो भाजपा अधिकारी भाजपा मानसिकता के निर्माण में लगे अधिकारी इतने कम दर पर कैसे कार्य कराएंगे बाजार भाव तेजी से बढ़ रहा है और निविदा के दर तेजी से कम होती जा रही है ऐसे में कैसे काम होगा अतः मेरा आपसे निवेदन है कि एक ऐसी हाई पावर की कमेटी बनाई जाए जो इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करें एवं गुणवत्ता से काम कराएं महोदय जी वर्षों से यहां भाजपा मानसिकता के उच्च अधिकारी लगे हुए हैं जो खुलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और अपने चहेतों को फायदा दे रहे हैं एवं भाजपा का बोर्ड बनाने में भी इनकी महती भूमिका रही है भाजपा के पार्षदों को जिताने में भी निगम के उच्च अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है यह आर्थिक मदद इनकी समय-समय पर करते रहे हैं ऐसे में आप से निवेदन है कि यहां वर्षों से जमे भ्रष्ट भाजपा मानसिकता के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का यहां से स्थानांतरित किया जाए एवं आए दिन भ्रष्टाचार की जो खबरें आ रही है उनकी भी जांच कराई जाए निगम के जितने भी निर्माण कार्य होते हैं वह सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के देखरेख में कराया जाए जिससे जनता का पैसों का दुरुपयोग ना हो और जनता को लाभ मिलेगा आपसे न्याय की उम्मीद में आपका
सेवक
शैलेश गुप्ता
पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव एनएसयूआई पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राजस्थान पूर्व प्रवक्ता अजमेर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मानव अधिकार परिषद
6375920300

error: Content is protected !!