केकडी 7 जुलाई(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी पार्षदों भाजपा कार्यकर्ताओं ने केकड़ी नगर में टप्पू पड़ी सफाई व कचरा संग्रहण व्यवस्था के विरोध में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित पालिका अधिशासी अधिकारी भगवत सिंह परमार को ज्ञापन शॉप कर कोरोना कालखंड में तथा बारिश के मौसम को देखते हुए वह बीमारी या फैलने के अंदेशे के मद्देनजर शीघ्र ही वैकल्पिक सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारियों के साथ लड़ाई झगड़े के बाद कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था 5 दिनो से ठप्प पड़ी हुई है जगह जगह कचरे के ढेर पड़े है व लोगो के घरों में भी कचरा इकट्ठा हो गया है अतः कोरोना महामारी व बारिश के मौसम में बीमारियां फैलने के अंदेशे के मद्देनजर इसका शीघ्र हल निकलवाकर सफाई व कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था करवाने की मांग की साथ ही घण्टाघर पर वर्षो से चल रही प्याऊ की जगह पालिका सम्पत्ति पर अतिक्रमण कर दुकान बनाकर किये गए कब्जे को हटाकर पुनः उसी स्थान पर प्याऊ का निर्माण करवाने की मांग भी की गई अन्यथा 7 दिन बाद मजबूरन हमे धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि केकडी नगर में पिछले 5 दिनों से ठप्प सफाई व्यवस्था के कारण कस्बे में जगह जगह कचरे के ढेर लग गए है व दुर्गंध व गंदगी फेल रही है और बीमारियां फैलने की संभावना बढ रही है अतः शीघ्र कार्यवाही कर सफाई व्यवस्था बहाल कराए ,इस मौके पर
भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी भाजपा नेता राजेंद्र विनायका,जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी,मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,केकडी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ,पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी,मण्डल महामंत्री रामबाबू सागरिया व कमल सांखला
पार्षद मनोज कुमावत, लोकेश साहू,सुखलाल चौधरी,सुरेश साहू,मिश्रीलाल डसानिया,नन्दकिशोर जेतवाल,सुरेश बोयत, कैलाश चौधरी, भाजपा नेता हितेश व्यास, महावीर राठी, दशरथ साहू,रितेश जेन,सत्तू माली,संजय बेनीवाल,महेश नायक, दीपेन्द्र सिंह राठौड़,रविंद्र सिंह राठौड़,
रोहित जांगिड़,महावीर राठी,सांवर लाल जाट,दिनेश वैष्णव,रोहन राठी सहित कई पार्षद पार्षद प्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।