*अजमेर में दो प्रकार के अतिक्रमण हैं – एक बाहुबलियों का जो स्थाई रहेगा और एक ग़रीबों का जिसे लगातार हटाने का प्रयास चलता रहेगा – कीर्ति पाठक*
आज दिनांक 7 जुलाई 2021 को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भूणाभाय के बालाजी नगर पहुँचे।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि ADA द्वारा बिना कोई सूचना व नोटिस के कुछ निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही का विरोध करने पर क्षेत्रवासियों को पुलिस की पिटाई का भी शिकार होना पड़ा।
महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने बताया कि अजमेर में अतिक्रमण दो प्रकार का होता है एक गरीब लोगों का अतिक्रमण होता है और एक अमीर और धुरंधर लोगों का अतिक्रमण और जो हमारी सरकार है वह अमीरों के अतिक्रमण को वैध कर रही है और गरीबों के अतिक्रमण को तोड़कर रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश कर रही है । कीर्ति पाठक ने कहा कि सरकार एक वेलफेयर स्टेट है और उनका काम है नागरिक के हितों में काम करना और यदि कोई सरकार नागरिक हिताय कार्य नहीं कर सकती तो ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत सरकार चुन चुन कर गरीबों को निशाना बना रही है। प्रदेश में सस्ती बिजली नहीं दे रही है , पानी नहीं दे रही है।
हर तरह से आम नागरिक त्रस्त है किसी भी प्रकार से चाहे वह करोना महामारी हो या और कुछ जिसमें अशोक गहलोत सरकार पूरी तरीके से फेल है ।
भूणाभाय क्षेत्र के नागरिकों ने सांसद, विधायक व पार्षद के चुनाव में भागीदारी निभाई है , प्रत्याशियों को को वोट दिया। इनके यहां वैध पानी के कनेक्शन है वैध बिजली के कनेक्शन है अगर यह सब वैध है तो इनका घर अवैध कैसे हो गया ?
मीना त्यागी ने अपने सम्बोधन में क्षेत्रवासियों को कहा कि यदि कोई पुनः कार्यवाही करने की हिम्मत करता है तो हमें बताइए आम आदमी पार्टी आप के साथ कंधे से कंधा मिला कार्य करेगी।
इस मौके पर अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अफाक अली, अजमेर साउथ विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवाल, टैक्सी-टेंपो चालक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, महिला शक्ति उपाध्यक्ष विमला वर्मा, हेमनंदिनी, ऋषिदत्त शर्मा मौजूद रहे ।
पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर