राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा की अनुशंसा पर केकड़ी में सार्वजनिक उद्यान का सपना 3 माह में होगा पूरा शहरवासियों की मांग के बाद नगर पालिका ने आज किया शुभ कार्य का शुभारंभ
==================================
सार्वजनिक उद्यान निर्माण को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और पार्षदों ने विरोध के स्वर किए तेज उद्यान बना तो आंदोलन की चेतावनी दी
==================================
केकड़ी 7 जुलाई(पवन राठी) लंबे अरसे से केकड़ी शहर वासियों की मांग थी की केकड़ी शहर में कोई ऐसा सार्वजनिक उद्यान बने जिसमें शहर के लोग टहलने जा सके। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक यह भी था, और अब आने वाले 3 माह में शहर वासियों का यह सपना पूर्ण हो जाएगा चिकित्सा मंत्री की प्रेरणा से नगर पालिका ने सार्वजनिक उद्यान बनाने का जिम्मा दिया है। और आज इसकी नीव भी रख दी गई है। केकड़ी नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सार्वजनिक उद्यान अत्याधुनिक सुविधा पूर्ण बनाया जाएगा। जिसमें शहर के लोग अपने परिवार सहित आ सकेंगे, उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी विद्यालय पटेल मैदान के पीछे करीब 5 बीघा भूमि में यह सार्वजनिक उद्यान बनाया जा रहा है। उद्यान के निर्माण हेतु 121.80 लाख रुपए की डीपीआर तैयार की गई है। जिसमें सार्वजनिक उद्यान में चार दिवारी, कैंटीन, ओपन जिम, म्यूजिक फव्वारा सिस्टम, शौचालय, गार्ड रूम, सेल्फी प्वाइंट, वॉकिंग फुटपाथ ,पार्किंग ,और भी कई कार्य हैं जो किए जाएंगे ।ओपन जिम में अत्याधुनिक मशीनें भी लगाई जाएगी जिसमें शहर के लोग शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जिम कर सकेंगे साथ ही बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाया जाएगा। पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में आज पूजा अर्चना के साथ इस कार्य का शुभारंभ किया गया है लेकिन यह कार्य अंत तक पहुंचेगा या नहीं फिलहाल यह भविष्य के गर्भ में छुपा है।
==================================
सार्वजनिक उद्यान निर्माण शिलान्यास के पहले दिन ही भाजपा पदाधिकारियों और भाजपा पार्षदों ने उद्यान निर्माण को लेकर जताया विरोध उद्यान बनाया गया तो आंदोलन की दी चेतावनी
——————————————————————-
केकड़ी नगर पालिका ने तो सार्वजनिक उद्यान निर्माण का श्री गणेश कर दिया है lऔर 3 माह में इसे शुरू करने का आश्वासन भी दिया है lलेकिन शिलान्यास के पहले दिन ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व पार्षदों ने सार्वजनिक उद्यान निर्माण का विरोध जता दिया है। उन्होंने उद्यान निर्माण पर आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली। भाजपाइयों का कहना है कि पटेल मैदान जिसमें कई राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी तैयार हुए हैं ।और इसके पास ही सार्वजनिक उद्यान बनाने से पटेल मैदान का स्वरूप बिगड़ जाएगा। और वह यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ,भाजपा पार्षदों का आरोप है की सार्वजनिक उद्यान निर्माण को लेकर पालिका द्वारा भाजपा पार्षदों को पूछा तक नहीं गया और डीपीआर बनाकर कार्य आदेश दे दिए गए। इस मामले को लेकर भाजपाइयों ने उपखंड अधिकारी और पालिका अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराया है।
==================================
विरोध गलत-पालिका अधिशासी अधिकारी
__________________________________________
इस मामले को लेकर पालिका अधिशासी ने कहा कि सार्वजनिक उद्यान का निर्माण केकरी के लिए एक उपलब्धि है। और इससे कहीं भी पटेल मैदान का स्वरूप नहीं बिगड़ रहा है ।उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी विद्यालय के पीछे पालिका की जमीन है जिसमें गंदगी के अंबार लगे हुए हैं इस जमीन पर उद्यान बनेगा तो लोगों के लिए और शहर मैं परिवार जनों के लिए घूमने टहलने का स्थान बनेगा ।जिसकी शहर में अति आवश्यकता भी है।