मदस विवि में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन

अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य और राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव के अतिविशिष्ठ आतिथ्य में छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जैन की माता रेणु बाला जैन ने फीता काट कर किया। अध्यक्षता कुलपति रूप सिंह बारेठ ने की, जबकि मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री मिथलेश गौतम थे। विशिष्ट अतिथि विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, समाजसेवी बी डी अग्रवाल रहे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए चतुर्वेदी ने कहा की छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है। उन्होंने छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जैन सहित कार्यकारणी पदाधिकारियों को माला पहना कर शुभकामनायें दीं। समारोह को सभी अतिथियों और जनप्रनिधियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को कल के देश की बागडोर संभालनी है, इसलिए पढ़-लिख कर देश और राज्य के विकास में अपना योगदान दें।

error: Content is protected !!