अजमेर। रोमन कैथोलिक डायसिस एज्यूकेशन सोसायटी, अजमेर के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर क्रिसमस पर्व के शीतकालीन अवकाश कार्यक्रम में संशोधन की मांग की। सोसायटी के रोबिन मेसी और निगम पार्षद विपिन बेसिल ने बताया कि हर साल क्रिसमस पर्व पर की छुट्टियां 25 दिसम्बर से पहले कर दी जाती हैं, लेकिन इस बार पता चला है कि शीतकालीन अवकाश कई जिलों में निरस्त कर 1 से 7 जनवरी 2013 के बीच कर दिया गया है और मात्र एक दिन का अवकाश क्रिसमस के लिये गया, जिससे ईसाई समुदाय की भावना को ठेस पहुंची है। इस मौके पर फादर ऑबर्ट कारव्हालो, फादर सुसई माणिकम, फादर कैन्शियस लिगोरी, सिस्टर ज्योत्सना, सिस्टर प्रेमा, सिस्टर सुचिता, सिस्टर मारियोला, सहित समाज के अनेक लोग मोजूद थे।