अजमेर। रोबसन मेमोरियल केथेडरल चर्च की ओर से हर साल की तरह इस साल भी केरोल सिंगिंग की जा रही है। इसमें शहर के हर इलाके में जा-जा कर लोगों को ईसा मसीह के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और क्रिसमस यूथ की तरफ से क्रिसमस केरोल्स गाये जाते हैं। अजमेर का आरएमसी यूथ क्लब इस सिलसिले को बरकरार रखे हुए है।
